Lalluram Desk. वैशाख माह में विकट संकट चतुर्थी आज मनाई जा रही है. यह दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना और कृपा पाने का विशेष अवसर है. व्रत और पूजन से जीवन की कठिनाइयाँ दूर होती हैं और चंद्र दोष जैसी मानसिक पीड़ाओं से राहत मिलती है. आज के दिन कुछ विशेष उपाय करने चाहिए.
आज आप ये उपाय कर सकते हैं
गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें
21 दूर्वा की गठरी बनाकर गणेश जी को अर्पित करें. दूर्वा चंद्रमा से संबंधित मानसिक शांति और शीतलता देती है.
गणेश जी को मोदक या लड्डू का भोग
चंद्रमा मन का कारक है, और मीठा भोजन मन को प्रसन्न करता है. इससे मन से जुड़ी चंद्र दोष की समस्या में राहत मिलती है.
गणपति अथर्वशीर्ष या संकटनाशन स्तोत्र का पाठ करें. इससे चंद्रमा की अशुभता दूर होती है और जीवन में स्थिरता आती है.
चंद्रमा को अर्घ्य दें (रात को)
आज चंद्रमा को जल, दूध, चावल मिलाकर अर्घ्य देना बहुत लाभकारी रहेगा. अर्घ्य देते समय यह मंत्र बोलें: “ॐ स्रां स्रीं स्रौं सः चंद्रमसे नमः”
एक श्वेत वस्त्र या चाँदी की चीज़ का दान करें.
चंद्रमा को श्वेत रंग प्रिय है. किसी जरूरतमंद को दूध, चावल, या सफेद वस्त्र दान करें.