शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां, मंगलवार रात शराब के नशे में धुत ससुर ने अपनी बहू पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। इसके बाद वह घर से चला गया और कुछ घंटे बाद उसका शव पेड़ से लटका मिला।
बहू की कुल्हाड़ी से हत्या
यह पूरा मामला जिले के कांट थाना क्षेत्र का है। जहां, हटीपुर कुरिया गांव में राजपाल नाम के अधेड़ ने अपनी 30 वर्षीय बहू सावित्री की कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करके मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात राजपाल शराब के नशे में धूत होकर घर पहुंचा। इसी दौरान बहू से दावत में जाने को लेकर उसका विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि राजपाल ने कुल्हाड़ी से बहू को मौत के घाट उतार दिया।
READ MORE : उत्तर प्रदेश में CNG और PNG हुई महंगी, आज से नई कीमत लागू, जनता की जेब पर पड़ेगा भारी असर
ससुर ने की आत्महत्या
वारदात को अंजाम देने के बाद राजपाल घर से निकल गया। कुछ घंटों बाद उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस को आशंका है कि उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्स उसका बेटा सर्वेश ट्रक लेकर बाहर गया हुआ था। सावित्री की यह दूसरी शादी थी और वह मध्यप्रदेश के सतना की रहने वाली थी। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें