चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक फैक्ट्री गेट पर काम पर पहुंचे मजदूर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।

कुछ देर ज्वेलर की दुकान में ताका-झांकी… फिर बेखौफ महिलाओं ने पार किए हजारों के जेवर, CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात

क्या है मामला

मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। जहां कैलाश लोधी पुत्र लच्छू लोधी की अचानक हुई मौत से हड़कंप मच गया। घटना फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें कैलाश लोधी अचानक चक्कर खाकर गिरते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि कैलाश अपने परिवार (पत्नी और दो बच्चों) के साथ पटेल नगर में रहता था और मजदूरी का काम करता था। जबकि उसका एक भाई भी है, जो मारुति नगर में निवास करता है।

राजस्व टीम पर जानलेवा हमला: पटवारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, महिला आरआई ने ऐसे बचाई जान, पांच लोगों पर FIR दर्ज  

हादसे के तुरंत बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक आने की संभावना जताई जा रही है। सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि, मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H