कुमार इंदर, जबलपुर. जहां एक ओर जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का ऑडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी है. वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह राजपूत ने वीडियो जारी कर सफाई दी है. वहीं इस मामले में सांसद आशीष दुबे का कहना है कि जब तक सच्चाई सामने नहीं आती कुछ भी कहना ठीक नहीं है.

विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह राजपूत ने वायरल ऑडियो को विरोधियों की साजिश बताया है. उन्होंने विरोधियों पर आवाज की मिक्सिंग करके ऑडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनके किसी मित्र ने मोबाइल पर विवादित ऑडियो क्लिप भेजा था. जिसे सुनकर वो आहत हो गए.

इसे भी पढ़ें- जैन समाज पर की अभद्र टिप्पणी: ऑडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा, समाज के लोगों ने घेरा थाना, गिरफ्तारी की मांग       

विजयनगर थाने में FIR

इस पूरे मामले में उन्होंने विजयनगर थाने में FIR दर्ज कराई है. इधर, जैन समाज की नाराजगी के सवाल पर सांसद आशीष दुबे ने कहा कि मैं रात में भोपाल आ गया था मेरी जानकारी में नहीं है. मैंने भी सोशल मीडिया ऑडियो में सुना है. जब तक वास्तविकता सामने नहीं आती कुछ कहना उचित नहीं है.

कांग्रेस को लेकर सांसद के कही ये बात

सांसद ने आगे कहा कि कल्पनाओं में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जा सकता. कांग्रेस के सवाल उठाने पर आशीष दुबे ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष की भूमिका कांग्रेस निभा नहीं पा रही है. कांग्रेस के पास कोई तथ्य नहीं है, उसको कांग्रेस मुद्दा बना रही है.

ये है पूरा मामला

बता दें कि बीती रात भाजपा नेता शैलेंद्र राजपूत और मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला के बीच की बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें दोनों रावण और मुसलमानों जैन समाज की तुलना कर रहे थे. ऑडियो सामने आने के बाद मंगलवार देर रात समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर कार्रवाई की मांग की थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H