सुपौल / जुबैर अंसारी की रिपोर्ट…

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर ECI ने बूथ लेवल एजेंटों (BLA) का ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया है. ईसीआई ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पहली बार बूथ लेवल एजेंट्स (बीएलए) के लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।

जागरूक करने को लेकर बैठक

वहीं जिले में एसडीएम नीरज कुमार नें बुधवार को 45 छातापुर विधानसभा के मान्यता प्राप्त राजनितिक दल के कार्यकर्ताओ के साथ मतदाता सूची मे छूटे मतदाताओं के नाम जोड़ने एव ख़ासकर युवा मतदाताओं को इस सूची से जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने को लेकर बैठक की।

कार्यकर्ताओ की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका

बैठक मे इस बिषय पर बिशेष रूप से चर्चा की गई की बड़ी संख्या मे ऐसे मतदाता जिन्होंने 18 साल की उम्र की सीमा को पार कर लिया है उनको जागरूक कर मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना है। एसडीएम कुमार नें कहा की राजनितिक दल के कार्यकर्ताओ की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह जरूरी है की कोई भी सक्षम मतदाता जो इस मतदाता सूची मे जोड़ने के सभी मापदंड को पूरा करता है, उसका नाम इस मतदाता सूची से न छूटे।