सहरसा/ विकास कुमार की रिपोर्ट…
saharsa murder news सहरसा अतिथिगृह में प्रेसवार्ता के दौरान राजद विधायक रणविजय साहू ने सहरसा जिले में निर्मल साह की हत्या के मामले में सरकार और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि हत्या के पांच दिन बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और न ही मृतक का सिर बरामद हुआ है। विधायक साहू ने आरोप लगाया कि सरकार और जिला प्रशासन संवेदनहीन हैं और पीड़ित परिवार दहशत में है। उन्होंने प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव को इस घटना की विस्तृत जानकारी देने की बात कही है।
पुलिस के हाथ अब भी खाली
हत्या की घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी गोलमा निवासी निर्मल साह का पतरघट पुलिस न तो कटा हुआ सिर बरामद कर सकी है, न ही किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी कर सकी है। निर्मल साह की नृशंस हत्या कांड में पुलिस के हाथ अब भी खाली है। पुलिस का दावा है कि सभी बिंदुओं पर जांच जारी है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली।
हत्या करने में कई लोग शामिल
भूजा बेचने वाला निर्मल साह फोरसाहा से ठेला लेकर शनिवार देर शाम घर लौट रहे थे। रास्ते में गोलमा फोरसाहा मुख्य मार्ग पर सुनसान जगह पर उनकी गर्दन तेजधार हथियार से काट दी गई। हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गयी थी कि सिर धड़ से अलग कर दिया गया। अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि हत्या किसी एक ने की या हत्या करने में कई लोग शामिल थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें