विकास कुमार/सहरसा: जिले के गोलमा निवासी व भुजा बेचकर किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले निर्मल साह की निर्मम हत्या कर उसके सिर को अपराधी अपने साथ लेते चले गए. वही पुलिस गहरी निद्रा में सोई हुई है. हत्या के 5 दिन बाद भी ना तो अब तक कट्टा हुआ सिर बरामद हो सका है और ना ही एक भी अपराधी अब तक गिरफ्तार हुआ है. उक्त बातें राजद विधायक सह वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष व मैरवा विधायक रणविजय साहू ने राजद शिष्टमंडल के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कही.

‘सरकार और पुलिस प्रशासन निक्कमे हो चुके हैं’

आगे विधायक ने कहा कि सरकार और जिले की पुलिस प्रशासन संवेदन विहिन है. हत्या के कई दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन उदासीन बना हुआ है. पीड़ित परिवार दहशत में है. नीतीश राज में एक गरीब की निर्मम हत्या कर दी गई. सिर धड़ से अलग कर दिया गया. इसके बाद भी जिला प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठी है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में आए दिन हत्या हो रही है, लेकिन नीतीश सरकार सोई हुई है. सरकार और पुलिस प्रशासन निक्कमे हो चुके हैं. 

‘तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है’

वहीं, उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को इन विभत्स घटाना संबंधित विस्तृत जानकारी दी जाएगी. राजद विधायक ने कहा कि पूरे बिहार में त्राहिमाम मची हुई है. अपराधी बेलगाम हैं. नेता प्रतिपक्ष सरकार को लगातार आईना दिखा रहे है. उन्होंने कहा कि राजद संघर्षों में विश्वास करने वाली पार्टी है. आने वाले चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. आने वाले चुनाव में सरकार को पलटने के लिए नौजवान युवा और किसान एकजुट हैं. 

पार्टी नेता रहे मौजूद 

वहीं, बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के लिए भाजपा व संघ को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही चुनाव में महागठबंधन की एकजुटता को बरकरार रखकर भाजपा, नीतीश व संघ को पराजित करने के लिए सीट शेयरिंग के लिए आपसी सहमति बनाई जा रही है. इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव धनिक लाल मुखिया, गुड्डू हयात, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष तंजीम अहमद, एस सी एसटी जिलाध्यक्ष भीम भारती, तेज नारायण यादव, भरत यादव, सुरेंद्र यादव, सोनू पासवान, टुनटुन शर्मा, सुमन कुमार सिंह, भारत यादव सहित अन्य मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भ्रम दूर करेगी भाजपा, 20 अप्रैल से शुरू होगा जन जागरूकता अभियान