चंद्रकांत/बक्सर: जिले के सदर अस्पताल में दंत चिकित्सा सेवा ठप हो गई है. यहां पदस्थापित एकमात्र दंत चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार सिंह का स्थानांतरण राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर मोहनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (कैमूर) कर दिया गया है. उनके स्थानांतरण के बाद फिलहाल अस्पताल में दंत चिकित्सक का पद रिक्त हो गया है, जिससे मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
निजी क्लीनिक का लेना पड़ेगा सहारा
गौरतलब है कि डॉ. अरुण कुमार सिंह लम्बे समय से सदर अस्पताल में सेवा दे रहे थे. उनके कार्यकाल में दांतों से संबंधित समस्याओं को लेकर मरीजों की अच्छी संख्या अस्पताल पहुंचती थी. उनके स्थानांतरण से अब इन मरीजों को या तो निजी क्लीनिक का सहारा लेना पड़ेगा या फिर किसी अन्य सरकारी अस्पताल में जाना होगा. इससे गरीब और दूरदराज के मरीजों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी बढ़ सकता है.
चिकित्सक की तैनाती की संभावना
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती ने बताया कि डॉ. अरुण का स्थानांतरण राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि दंत चिकित्सक के रिक्त पद पर जल्द ही किसी अन्य चिकित्सक की तैनाती की संभावना है, ताकि मरीजों को ज्यादा दिनों तक परेशान न होना पड़े. फिलहाल, सदर अस्पताल में दंत चिकित्सा सेवा बहाल होने का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: हत्या या दुर्घटना जांच में जुटी पुलिस, परिजन बोले- हत्या कर दुर्घटना बनाया गया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें