Upcoming IPO Details: इंस्टेंट ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप Zepto ने IPO लाने से पहले अपनी पैरेंट कंपनी का नाम बदल दिया है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, अब कंपनी का आधिकारिक नाम ‘Zepto Private Limited’ हो गया है, जो पहले ‘Kiranakart Technologies Private Limited’ था.
कंपनी को नाम बदलने के लिए मुंबई के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज़ (ROC) से मंज़ूरी मिल गई है. यह कदम ब्रांड की पहचान को और मज़बूत करने के लिए उठाया गया है, ताकि निवेशकों और ग्राहकों के बीच नाम को आसानी से याद रखा जा सके. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में IPO ला सकती है.
Also Read This: CMF Phone 2 Pro: 28 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानिए क्या-क्या मिलेगा खास…

अब तक जुटाए 11,558 करोड़ रुपए से अधिक (Zepto Upcoming IPO Details)
Zepto ने पिछले कुछ महीनों में कुल 1.35 बिलियन डॉलर (लगभग ₹11,558 करोड़) से ज़्यादा की फंडिंग जुटाई है. कंपनी ने जून 2024 में लगभग ₹5,700 करोड़ और अगस्त 2024 में ₹2,900 करोड़ की पूंजी जुटाई थी.
2,500 करोड़ रुपए और जुटाने की योजना
इसके अलावा, कंपनी ने मोतीलाल ओसवाल और रंजन पई जैसे बड़े निवेशकों से भी लगभग ₹3,000 करोड़ जुटाए हैं. अब कंपनी करीब ₹2,500 करोड़ और जुटाने की योजना बना रही है, ताकि IPO से पहले ज़्यादा से ज़्यादा घरेलू निवेशकों को जोड़ा जा सके.
Also Read This: Skoda Kodiaq 2025 भारत आज में होगी लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स…
Upcoming IPO Details: ZEPTO का मुकाबला बड़ी कंपनियों से (Zepto Upcoming IPO Details)
Zepto का मुकाबला फिलहाल Zomato के Blinkit, Swiggy Instamart, Flipkart Minutes और Tata BigBasket जैसी बड़ी कंपनियों से है. कंपनी का ग्रॉस मर्चेंडाइज़ वैल्यू (GMV) अब लगभग 4 बिलियन डॉलर (₹34,251 करोड़) है. Zepto ने सालाना 300 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है.
2023 में मिला यूनिकॉर्न का दर्जा (Zepto Upcoming IPO Details)
अगस्त 2023 में Zepto ने 235 मिलियन डॉलर (₹1,970 करोड़) का फंड जुटाया था, जिसके बाद कंपनी को 1.4 बिलियन डॉलर (₹11,741 करोड़) के मूल्यांकन के साथ यूनिकॉर्न का दर्जा प्राप्त हुआ.
कंपनी का लक्ष्य मार्च 2025 तक अपने डार्क स्टोर्स की संख्या को मौजूदा 350 से बढ़ाकर 700 से अधिक करने का है. भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती कंज़्यूमर इंटरनेट कंपनियों में से एक Zepto की स्थापना 2021 में आदित पालिचा और कैवल्य वोहरा ने की थी.
Also Read This: Share Market Update: सेंसेक्स और निफ्टी में आज मामूली तेजी, जानिए बाजार का हाल…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें