मेरठ। यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद एक और मामला सुर्खियों है। जहां, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पत्नी ने अपराध छुपाने के लिए तगड़ी प्लानिंग की और पति के शव को कई बार वाइपर सांप से डसवाया। परिजनों को लगा कि सांप डंसने से उसकी मौत हुई होगी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सारा सच सबके सामने ला दिया। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गुनाह छुपाने के लिए पति को सांप से डसवाया
यह पूरा मामला जिले के बहसूमा थाना इलाके के अकबरपुर सादात गांव का है। जहां, अमित कश्यप उर्फ मिक्की मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार शाम वह काम करके घर आया और खाना खाकर सो गया। सुबह जब परिजन जागे तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने शव को इधर-उधर हिलाया और देखा कि उसके नीचे सांप बैठा हुआ था। उन्होंने तुरंत सांप को पकड़ा और युवक को अस्पताल ले गए।
READ MORE : युवक ने शादी के लिए पसंद की लड़की, निकाह होने के बाद बीवी को देख उड़ गए होश, अब छुटकारा पाना चाहता है शौहर
परिजनों को लग रहा था कि सांप के डसने से अमित की मौत हुई होगी क्योंकि उसके शरीर पर 10 बार सांप के डसने के निशान थे। उसके शव के नीचे भी जहरीला सर्प मिला था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्यारों की पोल खोलकर रख दी। डॉक्टरों ने कहा कि युवक की मौत सांप के डसने नहीं बल्कि दम घुटने से हुई है। पुलिस तुरंत छानबीन में जुट गई। इस दौरान उन्हें पता चला कि युवक की पत्नी रविता का अमरदीप नाम के युवक से प्रेम प्रसंग था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें