एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ (Ground Zero) 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को तेजस विजय देओस्कर (Tejas Vijay Deoskar) ने डायरेक्ट किया है. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर बातचीत किया है.

मीडिया से बातचीत में तेजस विजय देओस्कर (Tejas Vijay Deoskar) ने बताया कि ये फिल्म साल 2000 में कश्मीर में रहे बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे के नेतृत्व में एक साहसी मिशन पर आधारित है. उन्होंने आतंकवादी ‘गाजी बाबा’ के खात्मे में अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा डायरेक्ट ने ये भी खुलासा किया है कि उन्होंने इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को क्यों कास्ट किया है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
सच्ची घटना पर आधारित है ग्राउंड जीरो
मीडिया से बातचीत में तेजस विजय देओस्कर (Tejas Vijay Deoskar) ने कहा कि फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है. जो बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ दुबे के नेतृत्व में हुए महत्वपूर्ण मिशन पर केंद्रित है. डायरेक्टर ने कहा – दुबे जी, जिनका पूरा नाम नरेंद्र नाथ धर दुबे है, कश्मीर में तैनात एक बीएसएफ अधिकारी थे. उन्होंने वहां आठ साल बिताए और लोगों, क्षेत्र और आतंकवादी नेटवर्क के बारे में बहुत कुछ सीखा. उस दौरान, गाजी बाबा का नाम हर जगह था. वह 2001 के संसद हमले के पीछे का मास्टरमाइंड भी था. वह एक बहुत ही खतरनाक आतंकवादी था. दुबे जी ने उसे ट्रैक करने और खत्म करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी. उनके प्रयासों की वजह से पूरा ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन उन्हें इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी. फिर भी, वह मुस्कुराते हुए कहते हैं कि देश के सामने यह कीमत कुछ भी नहीं है.’
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
इमरान हाशमी को क्यों किया कास्ट
मुख्य भूमिका में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) को लेने के बारे में भी निर्देशक ने बात किया है. उन्होंने कहा कि वह सेना की भूमिकाओं में एक ही तरह के अभिनेताओं को लेने के सामान्य पैटर्न को तोड़ना चाहते थे. निर्देशक ने कहा, ‘हमने ‘शंघाई’ जैसी फिल्मों में उनका दमदार अभिनय देखा है. उस फिल्म से हमें पता चला कि वह किस तरह के अभिनेता हैं. जब दुबे जी की भूमिका की बात आई, तो मुझे लगा कि हम अक्सर सेना की फिल्मों में अभिनेताओं को टाइपकास्ट कर देते हैं. तो शायद उस में मुझे लगता है कि हम नयापन भूल जाते हैं. जब इमरान का नाम सामने आया, तो मुझे लगा कि वह नयापन लाएंगे. वह एक शक्तिशाली अभिनेता हैं और मुझे यकीन था कि वह भूमिका के साथ न्याय करेंगे.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक