Bihar News: दानापुर से राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव ने सरेंडर कर दिया है। रीतलाल यादव ने सुबह 7 बजे के करीब दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया। विधायक के साथ उनके भाई पिंकू यादव और सहयोगी चिक्कू यादव, श्रवण यादव और अन्य ने भी सरेंडर कर दिया है, जिसके बाद सभी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया।

रीतलाल के ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

बता दें कि रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, जबरन वसूली और बिल्डर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसे लेकर पुलिस और एसटीएफ ने बीते 11 अप्रैल को विधायक से जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहीं, अब रीतलाल के सरेंडर पर उनकी पत्नी रिंकु देवी ने बिहार सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है।

विधायक की पत्नी ने लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट

रिंकु देवी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए लिखा कि, आत्मसमर्पण आदर्शों का समर्पण नहीं है। यह पराजय नही है। यह समर्पण है न्याय व्यवस्था के प्रति, यह समर्पण है विधि के प्रति, यह समर्पण है संविधान के प्रति, यह समर्पण है लोकतंत्र के प्रति और इन सब से बढ़कर यह समर्पण है लोकहित के प्रति। जनता के उस व्यापक विशाल समूह जिसकी लड़ाई लड़ी जा रही है उसके विश्वास के प्रति समर्पण है।

उन्होंने आगे लिखा कि, यह लड़ाई है उस सिस्टम से, जिसमे गरीबो, के लिए अलग #System काम करता है और अमीरो के लिए अलग। विधायक जी पर बेबुनियाद आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। पूरा देश जानता है कि विधायक जी ने हमेशा संविधान, लोकतंत्र और संवैधानिक पदों का पूरा सम्मान किया है। उनकी सहज और शिष्ट भावनाओं को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत करना और उसे विवाद का रूप देना, सरकार व हमारे विरोधियों की पुरानी आदत बन चुकी है।

समय आने पर जनता देगी उचित जवाब

रिंकु देवी ने लिखा कि, सरकार के पास जनता से जुड़े असली मुद्दों पर बात करने के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए वह इस तरह के निरर्थक मुद्दों जैसे AK47/AK56 को तूल देकर जनता का ध्यान भटकाने का तुच्छ प्रयास कर रही है। और तो और मिडिया मे हमारे घर से झूठी बरामदगी की खबर भी चलवा दी गई। मतलब सता के लिए कुछ भी?

कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं और आर्थिक अस्थिरता जैसे गंभीर विषयों पर सरकार पूरी तरह असफल साबित हो रही है। ऐसे में विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है। देश की जागरूक जनता सरकार व विरोधियो की इन साजिशों को भली-भांति समझती है और समय आने पर इस झूठ और प्रपंच का उचित जवाब देगी।

ये भी पढ़ें- तेजस्वी CM का चेहरा होंगे या नहीं? महागठबंधन की बड़ी बैठक आज, सीट शेयरिंग समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा