Bihar News: राजधानी पटना से सट्टेपालीगंज नगर बाजार के धरहरा मोड़ के पास बाला पर मोहल्ला में एक महिला की मौत विषपान की वजह से हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया.
दोनों के बीच हुआ था झगड़ा
आस पड़ोस के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका 34 वर्षीय पूजा देवी का अपने पति लालू चौहान के साथ किसी किसी बात को लेकर अक्सर झगड़ा होते रहता था. बीती रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. सुबह लोगों को पूजा की मौत की खबर मिली. घटना के बाद से पति सहित उसके परिवार वाले फरार हो गए. पड़ोसियों ने महिला की मौत की जानकारी उसके मायके वालो को दे दी.
जहर की वजह से हुई मौत
अस्पताल में मौजूद मृतका की मां खगौल धर्मपुर निवासी रिंकू देवी ने बताया कि उसकी बेटी की मौत जहर की वजह से हुई है. पुलिस ने बताया कि धरहरा मोड़ के पास स्थित मोहल्ला बाला पर वार्ड संख्या 10 से एक 34-35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में महिला की मौत विषपान की वजह से हुई प्रतीत हो रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें