भुवनेश्वर : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक दिवसीय ओडिशा दौरे के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने आज भुवनेश्वर में यातायात परामर्श जारी किया।
रिपोर्ट के अनुसार, अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान गडकरी सबसे पहले कटक के रावेनशॉ विश्वविद्यालय में उत्कल केशरी डॉ. हरेकृष्ण महाताब की जयंती समारोह में शामिल होंगे।
दोपहर बाद वे भुवनेश्वर पहुंचेंगे और शहर के बरमुंडा क्षेत्र में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
जनसभा के मद्देनजर दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे के बीच वाणी विहार स्क्वायर से रसूलगढ़ स्क्वायर तक भारी यातायात होने की संभावना है, जो विश्व कौशल केंद्र से होकर गुजरेगा और विपरीत दिशा में भी। शाम 4:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक बरमुंडा स्क्वायर और उसके आसपास के इलाकों में भी यातायात जाम होने की संभावना है।

पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें और यदि संभव हो तो यातायात में देरी से बचने के लिए अन्य मार्गों का उपयोग करें। उन्होंने लोगों से सहयोग करने का भी अनुरोध किया है ताकि यातायात को सुचारू रूप से प्रबंधित किया जा सके।
- फॉरेस्ट गार्ड ने विधवा को घर बुलाकर बनाया हवस का शिकारः महिला से जिम में हुई थी पहचान, आरोपी गिरफ्तार
- मोर तिरंगा मोर अभिमान : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को समर्पित होगा BJP का तिरंगा अभियान, 60 लाख घरों में तिरंगा लहराने का लक्ष्य, 14 को मनाया जाएगा विभाजन विभीषिका दिवस
- Breaking News : अमृतसर में NIA की छापेमारी, इमिग्रेशन एजेंट के घर दस्तावेजों की जांच
- पूर्व सीएम शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची पहुंचे तेजस्वी और पप्पू यादव, पैतृक गांव नेमरा होगी दिशोम गुरु की अंतिम विदाई
- ऋषिकेश में बाढ़ का कहर: परमार्थ निकेतन और त्रिवेणी घाट डूबे, आम जनजीवन बुरी तरह ठप