प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली के एक गांव में पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा ने ग्रामीणों की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया। ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो विधायक के गुंडों ने उनके साथ मारपीट की। पूर्व विधायक जमीन हथियाने के लिए ग्रामीणों पर सरेआम जुल्म ढा रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने के बजाय उनके साथ बदसलूकी कर रही है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

गलत तरीके से जमीन की नपाई

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा के गुंडे ग्रामीणों के साथ न सिर्फ बदसूलकी कर रहे है, बल्कि उन्हें पीट भी रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने महिलाओं के साथ धक्कामुक्की और अभद्रता की। दरअसल, जिले के भदारी कला के गांव शिवबक्स में भारी पुलिस बल और राजस्व की मौजूदगी में गलत तरीके से जमीन की नपाई हो रही थी। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे थे। शिवाकांत ओझा अपने रासुख का गलत इस्तमाल करके गरीब किसानों को प्रताड़ित कर रहे है। इस दौरान उनकों गुंडों ने महिलाओं के साथ गाली गलौज की और गांव वालों पर मुकद्दमा करने की धमकी भी दी। पुलिस की मौजूदगी सारा हंगामा होता रहा।

READ MORE : युवक ने शादी के लिए पसंद की लड़की, निकाह होने के बाद बीवी को देख उड़ गए होश, अब छुटकारा पाना चाहता है शौहर

न्यायालय में मामला विचाराधीन

बता दें कि लालगंज कोतवाली के भदारी कला के गांव शिवबक्स का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बावजूद पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा जमीन पर आज अपने गुंडों व पुलिस बल के साथ अवैध रूप से कब्जा करने के लिए आए। जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया। ग्रामीणों ने कहा कि ये उनकी पुस्तैनी जमीन है। जिस पर पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा, अपने बेटे के साथ अपने हिस्से से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रहें है।

READ MORE : ‘जनसमस्याओं का त्वरित समाधान हो’, CM योगी ने जनता दर्शन को लेकर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा- ढिलाई बर्दाश्त नहीं करूंगा

पूर्णांश ओझा बोले- कुर्मी परिवार जमीन खाली नहीं कर रहा

पूर्व मंत्री शिवकांत ओझा के बेटे पूर्णांश ओझा ने कहा कि ये लोग वहां पर मौजूद नहीं थे, जबकि पुलिस और लेखपाल मेड़बन्दी करने पहुचे थे। तो वहां पर रहने वाले कुछ कुर्मी परिवारों ने महिलाओं को आगे करके पुलिस और सरकारी अधिकारियों से बदतमीजी करनी शुरू कर दी। लाठी डंडे चलाने लगे जिसमे एक दरोगा रैंक के अधिकारी को चोट भी आई है। पूर्व मंत्री के पुत्र के अनुसार ज़मीन मुसलमानों की थी लेकिन उसपर कब्ज़ा कुर्मी परिवारों का था। जिसको कि 5 साल पहले मुस्लिमों से शिवकांत ओझा ने ज़मीन खरीदी थी। इसके बाद कोर्ट से डिक्री भी करवा ली गई थी। खतौनी में नाम भी चढ़वा लिया गया, उसके बावजूद कुर्मी परिवार जमीन खाली नहीं कर रहा है।

READ MORE : प्रेमी को धोखे से घर बुलाया, फिर भाईयों के साथ मिलकर कर दिया ऐसा कांड, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह

लालगंज SHO बोले- कोई झड़प नहीं हुई

वहीं इस मामले को लेकर लालगंज SHO ने कहा कि कोई झड़प नहीं हुई है। राजस्व कर्मचारी अपना काम कर रहे थे। ग्रामीण पूर्व विधायक का विरोध कर रहे थे। मामला समझा बुझाकर शांत कराया गया। हमने ग्रामीणों को कहा है कि संबंधित अधिकारियों के पास जाकर अपनी बात रखें।

देखें वीडियो :-