BJP Attack On Bal Thackeray AI Speech: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray ) बुधवार को नासिक में हुंकार भरी। इस दौरान अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब का सहारा लिया। उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की AI  के माध्यम से बनाई गई आवाज में एक जोरदार भाषण सुनाया गया। उद्धव ठाकरे की इस हरकत पर बीजेपी भड़कते हुए बचकाना हरकत करार दिया।

‘बीजेपी के हिंदुत्व का सड़ा हुआ रूप मुझे…,’ नासिक में उद्धव ठाकरे का बड़ा हमला, कहा- मैंने हिंदुत्व को नहीं छोड़ा है

शिवसेना (यूबीटी) द्वारा एआई की मदद से बाल ठाकरे की आवाज में भाषण सुनाने के मामले को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि जिस विचारधारा के खिलाफ बाला साहेब ने पूरी जिंदगी लड़ाई लड़ी, आज उसी के साथ खड़े होकर उन्हीं की आवाज का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि आज बाला साहेब जीवित होते तो ऐसे लोगों को लात मारते। उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट की आलोचना की और कहा ‘लानत है’।

दिल्ली में लागू होगा ‘योगी मॉडल’; बिना अनुमति लाउडस्पीकर बजाना पड़ेगा महंगा, लगेगा भारी-भरकम जुर्माना

महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने तंज कसते हुए कहा कि आपकी आवाज कोई नहीं सुनता है, इसलिए अपने विचार बाला साहेब की आवाज में सुनाने की बचकानी हरकत सिर्फ और सिर्फ उद्धव गुट जैसे दल ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “जिन बातों के लिए बाला साहेब बाल ठाकरे ने अपना पूरी जीवन समर्पित किया, कम से कम उन्हीं के विरोध में उनकी आवाज इस्तेमाल न की जाए। उनके विचारों को डूबों दिया गया है। कम से कम उनके निधन के बाद उनकी आवाज का ऐसा दुरुपयोग मत कीजिए।

Bengal Teachers Scam: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षकों को बड़ी राहत दी, दिसंबर तक कर सकेंगे काम

AI भाषण में क्या हैः-

बता दें कि अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की AI  के माध्यम से बनाई गई आवाज में एक जोरदार भाषण सुनाया। भाषण की शुरुआत, ‘मेरे सभी हिंदू भाई, बहन और माताएं यहां एकत्रित हैं.’ से हुई। इन शब्दों के साथ ही सभा में उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं में जोश की लहर दौड़ गई। बालासाहेब की इस AI आवाज़ ने न केवल लोगों को भावुक किया, बल्कि वर्तमान राजनीतिक माहौल पर तीखी टिप्पणी भी की।

कौन बनेगा नया बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष? एक हफ्ते में नाम पर लग सकती है मुहर, पीएम आवास पर हुई अहम बैठक, बदलेंगे कई राज्यों के भी प्रदेश अध्यक्ष

कमलाबाई एक पाखंडी है
बाल ठाकरे के AI भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की कड़ी आलोचना सुनाई दी। बालासाहेब की आवाज़ में कहा गया: “जब आप कहेंगे ‘ओह नासिक’, तो भीड़ निश्चित रूप से जयकार करेगी. नासिक और शिवसेना का रिश्ता आत्मीय है – यह वैसा नहीं है जैसा नरेंद्र मोदी समझते हैं। उन्होंने आगे कहा “कमलाबाई एक पाखंडी है. ये रिश्ते निभाने वाले लोग नहीं हैं। जब बीजेपी को कोई नहीं जानता था, तब शिवसेना ने उन्हें महाराष्ट्र में सहारा दिया। हमने उन्हें पाला, लेकिन अब वक्त आ गया है उन्हें कंधा देने का।

ये मामला तो सात अजूबों में एक है…,’ सोनिया-राहुल गांधी का जिक्र कर SC में ED पर हमला करते हुए बोले मनु सिंघवी’

 उद्धव बोले- बीजेपी के हिंदुत्व का सड़ा हुआ रूप मुझे मंजूर नहीं 

बता दें कि कार्यक्रम में  शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के हिंदुत्व आईडियोलॉजी पर जमकर निशाना साधा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने हिंदुत्व की विचारधारा का त्याग नहीं किया है, लेकिन बीजेपी के हिंदुत्व का सड़ा हुआ रूप मुझे मंजूर नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वो मरते दम तक हिंदुत्व नहीं छोड़ेंगे। बीजेपी ने लोगों के बीच झूठी कहानी फैलाई है।

पाकिस्तान के ‘मुल्ला जनरल’ ने फिर उगला भारत के खिलाफ ‘जहर’, असीम मुनीर बोले- ‘हम हिंदुओं से एकदम अलग

उद्धव ने कहा कि उन्होंने हिंदुत्व की विचारधारा का त्याग नहीं किया है, लेकिन उनकी पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का हिंदुत्व का सड़ा हुआ संस्करण उन्हें स्वीकार्य नहीं है। इस दौरान उन्होंने यह भी मांग की कि राज्य की बीजेपी-नीत सरकार को मुंबई में राजभवन परिसर को छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक में बदल देना चाहिए और राज्यपाल आवास किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित कर देना चाहिए।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m