भुवनेश्वर : ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को ओडिशा स्पेशल स्ट्राइक फोर्स (ओएसएसएफ) के कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की। रिपोर्ट के अनुसार, वेतन वृद्धि के बाद सिपाही (जीडी) का मासिक वेतन 30,000 रुपये से बढ़कर 45,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा।
लांस नायक/नायक/हवलदार (जीडी) का वेतन 32,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये, जूनियर कमीशन अधिकारी (जीडी) का वेतन 40,000 रुपये से बढ़ाकर 55,000 रुपये, जूनियर कमीशन अधिकारी (प्रशिक्षक) का वेतन 40,000 रुपये से बढ़ाकर 55,000 रुपये कर दिया गया है।

इसी प्रकार, डिंगी चालकों/नाविकों/नाविकों का मासिक वेतन 30,000 रुपये से बढ़कर 45,000 रुपये, इंजन चालकों/इंजीनियरों का वेतन 32,000 रुपये से बढ़कर 50,000 रुपये तथा मास्टरों का वेतन 40,000 रुपये से बढ़कर 55,000 रुपये हो गया है।
- दिल्ली में 1000 रुपये प्रतिदिन सैलरी पर नाबालिग तस्कर, अवैध शराब का नया सनसनीखेज ट्रेंड, पुलिस की चिंता बढ़ी
- अब Oats नहीं लगेगा बोरिंग और बीमारों का खाना, इन मजेदार रेसिपी को करें Try …
- कोहरे का कहरः बिजली कंपनी की गाड़ी नहर में गिरी, ड्राइवर लापता, AE ने तैरकर बचाई जान, रेस्क्यू जारी
- दरभंगा में गालीबाज दरोगा का तांडव, महिला डॉक्टर से बदसलूकी का वीडियो वायरल
- आपकी Body में भी बिना चोट के अचानक दिखने लगता है नीला-काला निशान, तो हो सकता है गंभीर संकेत …


