लखनऊ. प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. कभी धूप तो कभी बारिश. मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी 3 दिनों तक बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज हवा और आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश और आंधी की संभावना है. सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर में आंधी बारिश के आसार हैं. वहीं मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर में आंधी बारिश की संभावना, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर में आंधी बारिश की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी : अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, खूनी मंजर देख चीख पड़े लोग
इसके अलावा महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा में बारिश होने के आसार हैं. साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर में भी तेज आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें