Pappu Yadav News: राजद कार्यालय में आज गुरुवार (17 अप्रैल) को महागठबंधन दल की बड़ी बैठक हो रही है. बैठक में शामिल महागठबंधन दल के सभी नेता अपनी बातों को रख रहे हैं. बैठक में सीट शेयरिंग, विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हो रही है. बैठक के अंत में तेजस्वी यादव सभी दल के नेताओं के सामने अपनी बात को रखेंगे.
सीमांचल में कांग्रेस को मिले अधिक सीटें- पप्पू यादव
महागठबंधन की बैठक के बीच कांग्रेस नेता और पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, मेरा आग्रह है कि इस बैठक में यह जरूर निर्णय हो कि जिस पार्टी की विचारधारा जिस इलाके में है, वहां वही लड़े. सीमांचल-कोसी में कांग्रेस का ही अधिक सीटों पर लड़ने का अधिकार बनता है.
महागठबंधन पर भी उठाए सवाल
पप्पू यादव ने कहा कि, सीमांचल इलाके के लोग जात-पात से ऊपर उठकर कांग्रेस को वोट करना चाहते हैं, इसलिए राजद को भी इस इलाके में कांग्रेस के लिए ज्यादा सीटें छोड़ देनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन में शामिल पार्टियों पर भी सवाल उठाया और कहा कि, महागठबंधन में क्षेत्रीय पार्टियों कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहती है, लेकिन एक भी क्षेत्रीय पार्टियों किसी खास मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़ी नहीं होती. पप्पू यादव का यह बयान तेजस्वी के लिए मुसीबत खड़ा कर सकता है.
एक समय कांग्रेस का गढ़ था सीमांचल
24 विधानसभा सीटों वाले सीमांचल क्षेत्र में एक समय कांग्रेस का गढ़ था, लेकिन समय के साथ कांग्रेस की पकड़ सीमांचल में कमजोर पड़ती गई. एमवाई समीकरण के साथ राजद ने सीमांचल क्षेत्र में अपना दबदबा बना लिया. हालांकि ओवैसी की पार्टी AIMIM की बिहार में एंट्री के बाद राजद की भी यहां पर पकड़ कम हो गई. 2020 के चुनाव में राजद को यहां सिर्फ एक सीट पर जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें- महागठबंधन की बैठक बीच कांग्रेस ने CM नीतीश को दिया ये बड़ा ऑफर, शकील अहमद खान ने कहा- सुबह का भूला शाम को घर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें