प्रमोद कुमार, कैमूर. जिले के मोहनिया में चांदनी चौक पर उस समय भीड़ लग गई, जब एक ट्रैक्टर चालक को पुलिस कर्मी ने डंडे से मार दिया. बता दें कि पूरा मामला मोहनिया के चांदनी चौक का है, जब मोहनिया की तरफ से एक ट्रैक्टर चालक अपनी ट्रैक्टर लेकर भभुआ की ओर जा रहा था, तभी ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट करने लगा, जिसको देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान वहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

सब इंस्पेक्टर पर 500 रुपए घूस मांगने का आरोप

वही इस मामले पर पीड़ित ने बताया कि, सिपाही ने मुझसे कहा कि आप साइड से ट्रैक्टर लेकर निकल जाइए. तभी वहां सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार आते हैं और हमसे 500 रुपए की मांग करते हैं, जब मैंने उन्हें 500 रुपए देने से मना कर दिया तो, इसके बाद उन्होंने में मुझे डंडे से मारना चालू कर दिया और मेरा चालान भी काट दिया.

मामले पर सब इंस्पेक्टर का बयान

ट्रैक्टर चालक से 500 रुपए मांगने के आरोप पर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने कहा कि, जनता का काम है, जनता कुछ भी आरोप लगा सकती है. हालांकि संतोष कुमार का विवादों से पुराना नाता रहा है. आए दिन वह विवादों से घिरे रहते हैं. अब देखने वाली बात यह है कि जिला मुख्यालय ऐसे पुलिस कर्मियों पर क्या एक्शन लेती है?

ये भी पढ़ें- आरा में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े ऑटो चालक को मारी 6 गोलियां, अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते में तोड़ा दम