परवेज आलम, बगहा. जिला पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस की तत्परता से रामनगर में बड़ी आपराधिक घटना टल गई है। आईपीएस दिव्यांजलि जायसवाल की मजबूत सूचना तंत्र नें अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है, लिहाजा SDPO के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की संयुक्त टीम नें घेराबंदी कर छापेमारी में हथियार और कारतूस के साथ 6 अपराधियों को दबोच लिया है। जबकि एक अन्य आरोपी इस दौरान भागने में सफल रहा।
IPS दिव्यांजलि जायसवाल को मिली थी गुप्त सूचना
दरअसल रामनगर में तैनात ट्रेनी आईपीएस दिव्यांजलि जायसवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लूट की योजना बनाते आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो बुलेट समेत 9 एमएम पिस्टल औऱ कारतूस बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि रामनगर थाना क्षेत्र के भुनेश्वर चौक स्थित बगीचा में कुछ संदिग्ध लोगों के इकट्ठा होनें की सूचना महिला आईपीएस को मिली थी, जिसके संज्ञान में लेते हुए फ़ौरन गश्ती दल औऱ अन्य पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया, जहां पुलिस नें इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को देख एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया। हालांकि 6 अपराधियों को हथियार औऱ कारतूस समेत दो बुलेट मोटरसाईकिल के साथ पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजनें की कवायद में जुटी हुई है। इसकी जानकारी देते हुए रामनगर SDPO दिव्यांजलि जायसवाल नें बताया कि, गिरफ्तार अपराधियों में कुछ पेशेवर हैं, जिनका आपराधिक इतिहास रहा है। लिहाजा नाम पता के आधार पर पूर्व में हुए लुटकांड औऱ आपराधिक घटनाओं में इनकी संलिप्तता को लेकर कुंडली खंगाली जा रही है। फिलहाल रामनगर में अशांति और किसी अप्रिय घटना जैसी अनहोनी टल गई है। अपराधियों के पकड़े जाने से पुलिस के साथ-साथ आम लोगों को भी राहत मिली है।
ये भी पढ़ें- वाह रे बिहार पुलिस…500 घूस नहीं देने पर सब इंस्पेक्टर ने ट्रैक्टर चालक को पिटा, भड़के लोगों ने जाम किया सड़क
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें