IPL 2025 MI vs SRH: आईपीएल सीजन 18 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने हैं। MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI ने अब तक 6 में से 2 मैच जीते हैं और 4 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। अगर MI आज बड़े अंतर से नहीं जीतती तो अंक तालिका में उसका स्थान यही बना रहेगा। जबकि पैट कमिंस की अगुआई वाली SRH 6 मैचों में 2 जीत के बाद 4 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है। अगर आज हैदराबाद जीती तो वह 9वें से 7वें स्थान पर आ जाएगी। ऐसे में MI और SRH दोनों टीमें इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज कर 2 अंक हासिल करना चाहेंगी।

बता दें कि मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद का यह मैच आज शाम 7:30 बजे से MI के होम ग्राउंड वानखेड़े इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए मैच से जुड़ी अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।

रोहित की फॉर्म MI के लिए चिंता का विषय

बता दें कि पांच बार की चैंपियन MI को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 12 रन से जीत मिली थी। हालांकि, सलामी बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा था। रोहित अभी तक पांच मैच में 11.20 की औसत से केवल 56 रन बना पाए हैं। ऐसे में उन्हें अगर SRH के खिलाफ मौका मिलता है तो फैंस और टीम को उनकी बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

ईशान किशन पर होगी सभी की निगाहें

गौरतलब है कि इस मैच में SRH के बल्लेबाज़ ईशान किशन पर भी निगाह होगी जो अपनी पूर्व फ्रेंचाइज़ी (MI) के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे।

SRH के सामने होगी बुमराह की चुनौती

दूसरी ओर SRH को अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत मिली थी। उसने 245 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य सिर्फ 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था। अभिषेक शर्मा के बल्ले से एक धमाकेदार शतकीय पारी निकली थी। वह इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। हालांकि, अब SRH के सामने दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाज़ों में शुमार जसप्रीत बुमराह की चुनौती होगी जिन्होंने हाल ही में चोट से वापसी की है। MI और SRH दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मैच जीते हैं। इससे दोनों टीमों का मनोबल भी होगा, लेकिन आज किसी एक टीम को वापस से हार झेलनी पड़ेगी।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

वानखेड़े स्टेडियम की पिच अमूमन बल्लेबाज़ी के मुफ़ीद रहती है। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिससे उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बैट पर आती है। यहां स्पिनरों को भी विकेट चटकाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। पिच में घास भी नहीं होती है, जिससे तेज़ गेंदबाज़ों को भी कम ही मदद मिलती है।

वानखेड़े स्टेडियम में IPL के आंकड़े

वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 118 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 55 और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 63 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर RCB (235/1 बनाम MI, 2015) और न्यूनतम स्कोर KKR (67 बनाम MI, 2008) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी एबी डिविलियर्स (133* बनाम MI, 2015) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी हरभजन सिंह (5/18 बनाम CSK, 2011) ने की थी।

MI बनाम SRH हेड टू हेड

MI और SRH के बीच हेड टू हेड आंकड़ों पर नज़र डालें तो इसमें MI का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमें 23 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 13 मुकाबले MI ने अपने नाम किए हैं। वहीं, SRH ने 10 मैच जीते हैं। IPL 2024 में दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे। पहले मैच में MI को 7 विकेट से जीत मिली थी। SRH ने 31 रन से दूसरा मुकाबला अपने नाम किया था।

वानखेड़े स्टेडियम में MI और SRH का प्रदर्शन

MI ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 87 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 53 मैच में जीत और 33 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है। इस मैदान पर MI का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन रहा है। SRH ने इस मैदान पर अब तक 13 मुकाबले खेले हैं। उसे सिर्फ 2 मैच में जीत मिली है। 10 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई पर समाप्त हुआ है।

SRH और MI दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस (MI)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

मैच कहां देख सकेंगे लाइव?

मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H