कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में जैन समाज पर अभद्र टिप्पणियां करने के मामले में भाजपा संगठन ने दो कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसमें 3 दिनों के अंदर संगठन को स्पष्टीकरण देना होगा। वायरल ऑडियो सामने आने के बाद मंगलवार देर रात समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें: जैन समाज पर की अभद्र टिप्पणी: ऑडियो वायरल होने के बाद मचा हंगामा, समाज के लोगों ने घेरा थाना, गिरफ्तारी की मांग       

आइए पूरा मामला जानते हैं

दरअसल, जैन समाज पर अभद्र टिप्पणियां करने का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद मंगलवार देर रात समाज के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। वायरल ऑडियो में जैन और मुस्लिम समाज को एक बताया जा रहा है। साथ ही रावण को भी जैन समाज से जुड़ा होना बताया है। इसी ऑडियो को लेकर समाज के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया था। ऐसे में एएसपी आनंद कलादगी, सीएसपी रितेश कुमार शिव सहित दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। और कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर कहीं समाज के लोग वापस लौटे।

ये भी पढ़ें: जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला: भाजपा नेता ने दी सफाई, वायरल ऑडियो को बताया विरोधियों की साजिश, जानें सांसद आशीष दुबे ने क्या कहा?

कारण बताओ नोटिस जारी

4 मिनट 40 सेकेंड का वायरल ऑडियो भाजपा की मंडल अध्यक्ष जागृति शुक्ला और उत्तर मध्य विधानसभा से विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह का था। जिसके चलते अब भाजपा संगठन ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही संगठन ने 3 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। इतना ही नहीं 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन का भी अल्टीमेटम दिया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H