बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से पुलिस की एक और शर्मनाक करतूत सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा वीडियो बाराबंकी के थाना सफदरगंज स्थित रसौली चौकी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी नसीरपुर गांव में आयोजित एक आर्केस्ट्रा में ड्यूटी छोड़कर रंगारंग नाच देखते हुए नजर आ रहे हैं।

पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल

पहले लखनऊ में पुलिसकर्मियों के ड्यूटी छोड़कर नाच देखने का मामला सामने आया था और अब बाराबंकी में इसी तरह की घटना ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, रसौली चौकी पर तैनात इन पुलिसकर्मियों को नसीरपुर गांव में नाच देखने में इतना मशगूल देखा गया कि उन्होंने अपनी ड्यूटी की भी परवाह नहीं की। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिस पर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

READ MORE : UP IAS TRANSFER : यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, तीन IAS अफसरों का ट्रांसफर, जानें कौन कहां हुआ तैनात

क्या पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई ?

यह घटना दर्शाती है कि कुछ पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारियों को ताक पर रखकर इस तरह के गैर-कानूनी और अनुशासनहीन कार्यों में लिप्त हैं। जनता में इस तरह की हरकतों से पुलिस की छवि और भी धूमिल हो रही है। फिलहाल, बाराबंकी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस मामले में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है।

READ MORE : UP में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल, बुजुर्ग महिला को नहीं मिला एंबुलेंस और स्ट्रेचर तो गोद में लेकर बैठ गया पति, VIDEO वायरल

ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज और मारपीट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिपाही निरंजन और पुलिसकर्मियों को नाच देखने के लिए आगे बैठने की जगह नहीं मिली, तो वह आपा खो बैठे। उसने ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर लाठी से उनकी पिटाई कर तीन कुर्सियां तोड़ दी। पुलिसकर्मी 11 बजे आर्केस्ट्रा प्रोग्राम देखने के लिए पहुंचे और 1:30 बजे तक नाच देखने में मशगूल रहे।

देखें VIDEO : –