बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म “जाट” को लेकर सुर्खियों में बने हुए है, लेकिन ईसाई समुदाय के लोग फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच जालंधर के सदर थाना में सनी देओल के खिलाफ F.I.R. भी दर्ज हो गई है, सनी के अलावा अन्य पांच लोगों के नाम शामिल है।
मंगलवार को जालंधर में पुलिस को विक्की गोलडी नामक युवक ने जाट फिल्म की शिकायत देते हुए कहा था कि फिल्म से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही कहा कि 2 दिन के अंदर FIR दर्ज की जाए नहीं तो सिनेमाघरों का घेराव कर के बड़े स्तर पर प्रोटेस्ट करेंगे। वहीं पुलिस ने दो दिनों के अंदर ही एक्टरस पर BNS की धार 299 के तहत शिकायत दर्ज कर ली है।

क्या है मामला
शिकायतकर्ता ने कहा है कि फिल्म में ऐसे सीन दिखाए गए है जो गलत है। साथ ही रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह का अनादर किया। लोगों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है। ईसाई समुदाय की शिकायत पर सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद, निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- जबलपुर में ई-रिक्शा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अपने ही चार्जिंग स्टेशन पर बेचते थे चुराए हुए ई रिक्शा का सामान, पुलिस ने दो भाइयों को दबोचा
- विजय शाह ने इस्तीफा देने से किया साफ इनकार ! अभी मंत्री बने रहेंगे, पार्टी की ओर से भेजा गया था संदेश
- J&K में सेना और पुलिस की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- ‘48 घंटों के भीतर 6 आतंकवादी मारे गए’
- पंजाब : धान की सीधी बिजाई शुरू, आज से किसान बो सकेंगे धान, सरकार ने रखा 5 लाख एकड़ का लक्ष्य
- राजधानी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का CCTV फुटेज आया सामने, देखें Video…