Bihar road safety पटना। पूरे बिहार में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए जिला प्रशासन सहित परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक पहल करने जा रहा है। बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी देने के लिए विभाग ने कई तरीके अपने के लिए नवाचार किया है ताकि बच्चों को ट्रैफिक नियमों से अवगत हो और यातायात के प्रति खुद जागरूक बने और लोगों को भी जागरूक करें।

पेंटिंग बनाई जाएगी

परिवहन विभाग स्कूली छात्रों को जागरुक करने के लिए स्कूलों की दीवारों पर स्लोगन लिखने की बात कही है। साथ ही चाहरदीवारी पर पेंटिंग बनाई जाएगी। इन पेंटिंग की मदद से स्कूली बच्चे आसानी से चीजों को समझ सकेंगे।

निदेशक को पत्र लिखा

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई कार्यपालक समिति, बिहार सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। परिवहन आयुक्त सह प्रभारी पदाधिकारी ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि स्कूलों की बाउंड्री वॉल पर ऐसे स्लोगन लिखे जाएंगे, जो सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक हो। बच्चे जितने आसानी से समझ सकेंगे उतने अच्छे से सबक लेंगे। पेंटिंग के द्वारा हेलमेट का उपयोग, सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता, स्पीड का पालन, सड़क पर मोबाइल के इस्तेमाल से बचना आदि की जानकारी दी जाएगी। शिक्षा विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर बिहार सड़क सुरक्षा परिषद ये काम करेगा। इसे समय पर पूरा करने के लिए एक विशेष निगरानी समिति भी बनाई जाएगी