आकाश श्रीवास्तव, नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कछाला गांव के पास कुछ दिनों पहले जैन मुनियों के साथ हुई मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है। वहीं अब इस घटना पर श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सवाल उठाया है कि आखिर संतों पर हमला करने वालों की मंशा क्या थी।

READ MORE: नीमच में जैन मुनियों पर हमले का मामला: वीडी शर्मा बोले- ऐसे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शेंगे  

मंदिर में विश्राम कर रहे जैन मुनियों पर बदमाशों ने किया था हमला 

घटना के अनुसार, नीमच-सिंगोली मार्ग स्थित कछाला गांव के समीप हनुमान मंदिर पर तीन जैन मुनि विश्राम कर रहे थे। इसी दौरान छह बदमाश वहां पहुंचे और मुनियों से पैसे व सामान की मांग की। मुनियों ने बताया कि उनके पास कुछ नहीं है, जिसके बाद हमलावरों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसी दिन छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

यह हमला किसी गहरे षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं ?

राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गांधी ने कहा कि संतों ने उदारता दिखाते हुए हमलावरों को माफ कर दिया है, लेकिन यह जरूरी है कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करे। उन्होंने संदेह जताया कि कहीं यह हमला किसी गहरे षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं, क्योंकि आरोपियों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में यह समझना जरूरी हो जाता है कि उन्होंने यह हमला क्यों किया। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जाए, ताकि भविष्य में संतों या किसी भी साधु-संत के साथ इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

READ MORE: बड़ी खबरः रात्रि विश्राम कर रहे तीन जैन मुनियों पर हमला, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया राउंडअप, आक्रोशित जैन समाज ने नगर बंद का किया आह्वान

जैन समाज पर बढ़ते हमलों पर अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

जैन मुनियों पर हाल ही में हुई घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय जैन समाज के खिलाफ देशभर में बढ़ती हिंसात्मक और अपमानजनक घटनाएं चिंताजनक हैं, और इसके पीछे सत्तारूढ़ भाजपा की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मध्य प्रदेश के नीमच में संतों पर हमले, जबलपुर में जैनियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां, मुंबई में मंदिर ध्वस्तीकरण जैसे मामलों को उदाहरण बताते हुए उन्होंने भाजपा सरकारों पर धार्मिक स्थलों और अल्पसंख्यकों के प्रति विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि भाजपा जैन समाज को सिर्फ चंदा देने तक सीमित समझती है, और यह वक्त है जब पूरा देश अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए एकजुट हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H