Dinesh Lal Yadav: भोजपुरी जगत के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दिनेश लाल यादव अब सक्रिय राजनीति में हैं. यही वजह है कि भोजपुरी फिल्मों में उनकी सक्रियता काफी कम देखने को मिलती है. हालांकि प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ दिनेश लाल यादव अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. शादी सुदा होने के बावजूद उनका नाम एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के साथ जोड़ा जाता है.
दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के दीवाने हैं लोग
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री के लोग दीवाने हैं. रील में दोनों का रोमांस देख लोगों को लगता है कि ये रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन कभी दोनों ने इसे कंफर्म नहीं किया. एक चैनल को दिए इंटरव्यू में आम्रपाली संग संबंधों के बारे में पूछे जाने पर निरहुआ ने कहा था कि, जो हमारे दर्शक हैं चक्कर वही बनाते हैं.
एक्टर के मुताबिक, जब वो पाखी हेगड़े संग फिल्में करते थे लोग उनके नाम से चिढ़ाते थे. अब आम्रपाली के साथ नाम जोड़ रहे हैं. उन्हें भौजी कहते हैं. निरहुआ ने कहा कि, ऐसी बातें सुनकर मैं कहता हूं क्यों किसी का जीवन बर्बाद करते हो. शादीशुदा हूं. दो बच्चे हैं मेरे. इतनी खूबसूरत हीरोइन हैं आम्रपाली, अपने मन के लड़के संग शादी करेंगी, क्यों उन्हें जबरन भौजी बना रहे हो.
शादी करने के लिए रखी ये शर्त
वहीं, जब निरहुआ को यह बताया गया कि आम्रपाली ने उनके संग अफेयर की खबरों पर खुशी जताई थी. शादी पर बोला था कि उनके जैसा लड़का मिलना मतलब गंगा नहाना. ये सुनकर दिनेश लाल यादव ने कहा कि, आप लोग कोई ऐसा कानून बना दीजिए कि एक बीवी 2 बच्चे रहते हुए भी मैं एक और शादी कर सकूं, तो मैं भी कर लूंगा.
आम्रपाली संग इंस्टा पर वेडिंग फोटो शेयर करने पर निरहुआ ने कहा कि, हर फिल्म में हमारी शादी होती है तो क्या करे. इससे मेरी मां भी नाराज रहती हैं. निरहुआ से उस घटना के बारे में भी पूछा गया जब गुरु रामभद्राचार्य ने आम्रपाली को उनकी बहन बताया था. जवाब में एक्टर ने उन्हें अपनी अद्धांगिनी कहा था.
जिसपर दिनेश लाल यादव ने कहा कि, बाबा हमसे मजे ले रहे थे. तो इसलिए हमने भी आम्रपाली को अर्द्धांगिनी बताया. वो सब जानते हैं. फिर भी आम्रपाली को बहन बता रहे थे. जबकि वो किसी मूवी में हमारी बहन नहीं बनीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें