स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल क्रिकेट की एक ऐसी लीग है जहां दुनियाभर के स्टार क्रिकेटर खेलते हैं, 20-20 ओवर का खेल है, तो यहां टॉप लेवल की बल्लेबाजी भी होती है, कब किस ओवर में कितने रन बन जाएंगे कोई नहीं जानता है, कौन सा क्रिकेटर क्या कमाल कर जाएगा कोई नहीं जानता है, जिस टीम में ज्यादा से ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाज होते हैं वो टीम ज्यादा ताकतवर नजर आती है, क्योंकि क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में कब कितने रन बनाने पड़ जाएं कोई नहीं जानता है।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक के हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के आंन्द्रे रसेल टॉप पर हैं, दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही क्रिकेटर क्रिस गेल हैं, और फिर तीसरे नंबर पर भी वेस्टइंडीज के ही क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड हैं।
पहले नंबर पर आंन्द्रे रसेल
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंन्द्रे रसेल आईपीएल के अपने इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। रसेल कोलकाता नाइटराइटराइडर्स के लिए एक बड़े मैच फिनिशर साबित हुए हैं, और आखिरी के ओवर्स में ऐसी तूफानी पारी खेल जाते हैं जिसका अंदाजा भी कोई नहीं लगा सकता, अपनी इसी तूफानी पारी की बदौलत रसेल ने आईपीएल के इस सीजन में कई मैच जितवा चुके हैं, और उनकी तूफानी पारी ही एक वजह है कि उन्होंने अबतक सबसे ज्यादा 25 सिक्सर लगाए हैं, और ये कारनामा महज 6 मैच खेलकर किया है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में रसेल अभी नंबर एक पर हैं।
दूसरे नंबर पर क्रिस गेल
क्रिस गेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें दुनिया का हर क्रिकेट प्रेमी जानता है, और उनकी बल्लेबाजी का फैन है, क्रिस गेल आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेल रहे हैं, हलांकि गेल ने अभी तक अपनी बल्लेबाजी का वो सुपर पॉवर नहीं दिखाया है जिसके लिए वो जाने जाते हैं, लेकिन फिर भी आईपीएल सीजन-12 में अबतक के हुए मुकाबलें में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाजों की बात हो रही है तो क्रिस गेल दूसरे नंबर पर हैं, क्रिस गेल ने 6 मैच में आईपीएल के मौजूदा सीजन में अबतक 18 सिक्सर लगाए हैं।
तीसरे नंबर पर कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड भी आतिशी पारियों के लिए ही जाने जाते हैं, और आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से पिछले कई सालों से खेल रहे हैं, मौजूदा सीजन में अच्छे लय में हैं, और मैच फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं, अपने पिछले ही मैच में कीरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आतिशी पारी खेल दी और 10 सिक्सर उड़ा दिए उनके इसी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 198 रन का टारगेट चेज कर दिया, और यही वजह भी है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में कीरोन पोलार्ड अबतक खेले गए मुकाबलों में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। कीरोन पोलार्ड ने 6 मैच अबतक खेले हैं जिसमें 17 सिक्सर लगाए हैं।
गौरतलब है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में अभी कई मैच खेलने बाकी हैं, अभी तो ये शुरुआत है और बल्लेबाजों ने लय पकड़ी है लेकिन जिस अंदाज में सिक्सर की बरसात हो रही है, अब देखना ये है कि लीग खत्म होने के बाद सिक्सर किंग कौन सा बल्लेबाज बनता है क्या इन्हीं तीन में से कोई बल्लेबाज आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाला बल्लेबाज बनता है या फिर कोई और बल्लेबाज बाजी मार ले जाता है, क्योंकि ये क्रिकेट है यहां कुछ भी संभव है।