शिखिल ब्यौहार, भोपाल. भाजपा प्रदेश कार्यालय में वक्फ संशोधन बिल को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा सहित अनुसूचित जनजाति मोर्चे के पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि वक्फ बिल से सभी वर्ग प्रभावित हो रहे थे. वक्फ ने तो संसद को भी अपनी संपति का दावा कर दिया था. कभी भी अपना दावा ठोक देते हैं.

वीडी शर्मा ने कहा कि हम फैक्ट फाइल लेकर जनता के बीच जाएंगे. पन्ना में मदरसा की शिकायत आई. बताया कि कई आनैतिक गतिविधियां चल रही है. मैंने कलेक्टर से भी रिपोर्ट मांगी. ऐसे ही कई गुंडे, समाज के कथित ठेकेदार, अनैतिक लोग कर रहे हैं. हम अधिकृत हैं, तब भी उनके दावे के कारण परेशान होते हैं. वक्फ बोर्ड से आने वाली इनकम का कोई हिसाब-किताब तक नहीं है. संपत्ति के अवैध ठेकेदार इसका दुरुपयोग कर रहे हैं. तुष्टीकरण का काम भी हो रहा है. वक्फ को लेकर जनजागरुकता की जरूरत है.

आदिवासियों की संपत्तियों पर भी वक्फ का कब्जा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आदिवासियों की संपत्तियों पर वक्फ के कब्जे का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि वक्फ का नाम लेकर कुछ गुंडे और अपराधी आदिवासियों की संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने अनुसूचित जनजाति वर्ग की संपत्तियों पर कब्जे की संख्या 08 लाख बताई और इस मामले को लेकर कोर्ट में चल रही कार्रवाई का जिक्र किया. जिसमें उन्होंने कहा कि इस पर ज्यादा बोलना उचित नहीं है.

हर समाज वर्ग में जागरूकता बढ़ाने पर जोर

वीडी शर्मा ने इस ऐतिहासिक कानून के बारे में हर समाज वर्ग में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा यह मुद्दा गंभीर है और इसके सामाजिक और कानूनी पहलुओं पर विचार करने की आवश्यकता है. समाज में इस तरह की जागरूकता से हम सभी मिलकर ऐसे मामलों के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं और न्याय की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H