दिल्ली. पाकिस्तानी जोड़े का एक पोस्ट आजकल सोशल मीडिया पर खूब वाह-वाही बटोर रहा है। पाकिस्तान के इस कपल ने ट्विटर पर रूढ़ीवादी सोच के खिलाफ व्यंग्य कर एक पोस्ट शेयर किया है जो बेहद दिलचस्प है। दरअसल, पाकिस्तान में एक कपल डिनर डेट पर गए थे, पर इस डेट में एक ट्विस्ट है। महिला ने अपनी और पति की सेल्फी वाली तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके पति ने बुर्का पहना हुआ है। इस पोस्ट का मकसद पुरुषवादी सोच पर तंज कसना और इस महिलाओं को जिस तरह किसी उपहार की तरह देखा जाता है, उस पर व्यंग्य करना है।
पाकिस्तानी कपल ने यह पोस्ट कैप्शन के साथ शेयर किया जिस पर लिखा था, ‘यह मेरे खूबसूरत पति है, आप उन्हें नहीं देख सकते क्योंकि इस खूबसूरती को देखने की हकदार केवल मैं हूं। मेरे पति की सारी उपलब्धियां, सपने और पूरी जिदंगी पर मेरा अधिकार है। कोई भी पराई नजर उनके लिए हराम है, तो मैं चाहती हूं कि वो घर पर रहें, क्योंकि यह दुनिया बहुत ही खराब जगह है। वो सिर्फ मेरे साथ ही बाहर आ सकते हैं।’
इस पूरे पोस्ट में व्यंग्य के सहारे ही सही पर महिलाओं की दुर्दशा बताई गई है। महिला ने बुर्का पहने पति की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘उन सभी को बहुत सारा प्यार जिन्हें यह पोस्ट समझ आया और जिन्होंने इस पोस्ट को सराहा। हम सब मिलकर इस बदलाव में साथ दे और एक-दूसरे के साथ मानवता से पेश आये।’
महिला ने आगे अपनी पोस्ट में मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘मुझे पसंद है कि वह बाहर कैसे संकोच के साथ खुद को छिपाते हैं क्योंकि वह एक खुली तिजोरी हैं और मैं नहीं चाहती कोई उनके साथ दुर्व्यहार करे। अगर ऐसा होता भी है तो हम इसे अपनी किस्मत समझेंगे और उम्मीद करेंगे कि उस इंसान को आखिर में सजा मिले।’