औरैया. एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. मंदिर में आराम पिता के साथ आराम कर रहे 3 बच्चों की छत गिरने से मौत हो गई है. वहीं पिता गंंभीर रूप से घायल है. घायल का इलाज जारी है. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- भाई नहीं दरिंदा है ये… चॉकलेट का लालच देकर बहन को ले गया वहशी, मिटाई हवस की प्यास, फिर…
बता दें कि पूरा मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र के मढा माझी झील गांव का है. जहां एक युवक अपने 3 बच्चों के साथ खेत काटने निकला था. धूप तेज होने की वजह से युवक अपने बच्चों के साथ पास में ही मौजूद एक मंदिर में आराम करने चला गया. इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मंदिर के पिलर से जा टकराया.
इसे भी पढ़ें- ‘योगी सेना लोगों को डरा रही’, अखिलेश यादव का CM योगी पर करारा हमला, लगाए गंभीर आरोप, सियासी बवाल मचना तय!
टैक्ट्रर के टकराने से मंदिर की छत बच्चों और उनके पिता के ऊपर जा गिरी. जिससे सभी छत के नीचे दब गए. वहीं हादसा होता देख भतीजे ने शोर मचाया तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला. उसके बाद सभी को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल पिता और एक घायल बेटी को इलाज के रेफर किया. रास्ते में बेटी ने दम तोड़ दिया. वहीं घायल पिता का इलाज जारी है. मृतको की पहचान साक्षी (17), कजरी (14) और रौनक (8) के रूप में हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें