नगर थाने के दो अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में बच्चा सहित दो लोगों की मौत हो गई। नगर थाने के मसौढ़ा गांव में एनएच-139 पर गांव के शिव मंदिर के पास शनिवार की शाम हुए सड़क हादसे में छह वर्षीय आयुष की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनो तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

कंट्रोल कैमरा लगाने की मांग

सूचना मिलने पर दलबल के साथ पहुंचे नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के आगे उनकी एक न चली। ग्रामीण उच्च अधिकारियों को बुलाने के अलावा सड़क पर ब्रेकर और स्पीड कंट्रोल कैमरा लगाने की मांग कर रहे थे।

सड़क को जाम रखा

ग्रामीणों ने विरोध में दो घंटे तक सड़क को जाम रखा। बाद में पहुंचे बीडीओ संजीव कुमार ने परिजनों से मिलकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपए का चेक और स्थानीय मुखिया गुड्डू कुमार की ओर से दस हजार रुपए नगद मृतक के मां को दिए जाने के अलावा थानाध्यक्ष की ओर से ग्रामीणों के उचित मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिए जाने के बाद लोग सड़क से हटे।

ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रानीतालाब थाने के राजीपुर निवासी अंबुज राम का इकलौता बेटा आयुष अपने ननिहाल मसौढ़ा में रहता था। वह शाम को ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था। अभी वह मासूम सड़क पर आया ही था कि महाबलीपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

मौके पर ही मौत हो गई

उधर एनएच-139 पर ही महाबलीपुर बाजार में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से महाबलीपुर निवासी चेता दास का 35 वर्षीय बेटे मंहगू दास की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार युवक घर से बाजार के लिए निकला था।

अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार घायल

मनेर थाना क्षेत्र के एन.एच.30 महिनावां के समीप अज्ञात गाड़ी के चपेट मेंआने से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए।जिसे आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से ईलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया,जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया।घायल की पहचान ब्यापुर टाटाकॉलोनी निवासी राजारजक व कमलेश कुमार के रूप में हुआ।घटना के बारें में बताया जाता हैं की बाइक सवार राजारजक व कमलेश कुमार एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहें थें कि इसी दौरान महिनावां एन.एच.30 पर अज्ञात गाड़ी के चपेट में आ गए और घायल हो गए।