मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां महज जमीन के एक टुकड़े के लिए बेटे ने अपनें पिता का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। 24 घंटे से पिता का शव घर पर रखा रहा, लेकिन कलयुगी बेटे का दिल एक बार भी नहीं पसीजा। 

जानिए पूरा मामला 

दरअसल यह पूरा मामला  जिले के बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तालमऊ का है। जहां पिता की शुक्रवार शाम चार बजे मृत्यु हो गई थी।  लेकिन जमीन बंटवारे से नाराज उसके इकलौते पुत्र राजू अहिरवार ने अपने पिता का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। वजह पिता ने मृत्यु पूर्व अपनी खेती की जमीन अपनी बेटी के नाम कर दी थी। जिसको लेकर बेटा अपने पिता से नाराज़ रहता था। कल जब पिता की मृत्यु हो गई तो उसने पिता का अंतिम संस्कार करने से ही मना कर दिया। 

READ MORE: पति पर कार चढ़वाने वाली बेवफा पत्नी गिफ्तार: दो माह से चल रही थी फरार, पुलिस ने रखा था इतना इनाम   

इस बीच रिश्तेदारों व गांव के लोगों ने बेटे को काफी समझाया, लेकिन वो किसी की बात मानने को तैयार नहीं था। उसका कहना था कि अगर बाप ने जमीन बहन के नाम की है, तो अब सारी जिम्मेदारी भी उसी की है। आखिर 24 घंटे बाद जब गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने बेटे को समझाया। तब कहीं जाकर वह पिता के अंतिम संस्कार को तैयार हुआ,और इस प्रकार पिता का अंतिम संस्कार हो सका ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H