हरदोई. दहेज प्रताड़ना के तो आपने कई मामले सुने और देखे होंगे. दहेज के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते. गिरी से गिरी हरकतें करने से भी लोग बाज नहीं आते. हिंसा करना, मानसिक रूप से प्रताड़ित करना, ऐसे कई मामले सुने और देखे गए हैं. लेकिन जिले से एक नया ही मामला सामने आया है. जिसमें पति ने अपनी पत्नी की चोटी ही काट डाली.

जिले के साण्डी कस्बे के मोहल्ला सरामुल्लागंज में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज पति ने पत्नी की चोटी काट दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति लंबे समय से पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा था. जब पत्नी के मायके वालों ने मांग पूरी नहीं की, तो आरोपी अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंचा और घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान उसने बाके (धारदार हथियार) से पत्नी की चोटी काट दी.
इसे भी पढ़ें : ‘आज से तुम मेरी बीवी हो’, युवती को घर बुलाकर भरी मांग, फिर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, उसके बाद युवक ने…
घटना के बाद पीड़िता के पिता ने साण्डी थाने में तहरीर दी. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें