कमल वर्मा, ग्वालियर. सागर जिले से भागे अगल-अलग समुदाय के युवक-युवती को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ लिया है. पड़ाव थाना पुलिस ने दोनों को स्टेशन के पास से पकड़ा है. दोनों 18 अप्रैल को गायब हो गए थे. फिलहाल, ग्वालियर पुलिस ने युवक-युवती को सागर पुलिस के हवाले कर दिया है.

दरअसल, पड़ाव पुलिस को सूचना मिली थी कि सानौधा गांव से भागे दोनों युवक-युवती ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आ रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि युवक युवती अलग-अलग समुदाय से हैं और बालिग हैं.

इसे भी पढ़ें- लड़की भगा ले जाने के बाद बवाल: उपद्रवियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर लगाई आग, VD शर्मा बोले- कानून कोई हाथ में न ले

पुलिस के मुताबिक, सानौधा से भागकर ग्वालियर आए और आगे अजमेर जाना चाहते थे. लेकिन सूचना मिलते ही दोनों को पकड़ा लिया गया है. दोनों को सागर से पुलिस टीम के हवाले कर दिया गया है. इनकी वजह से काफी उपद्रव हुआ था.

उपद्रवियों ने की थी तोड़फोड़

बता दें कि विशेष समुदाय का युवक लड़की को अपने साथ ले गया था. इस मामले को लेकर शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ गया उपद्रवियों ने दुकानों तोड़फोड़ की और दुकान को आग के हवाले कर दिया. हालात बिगड़ते देख आसपास के थानों का पुलिस बल भी बुलाया गया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H