परवेज आलम/वेस्ट चंपारण: जिले के बेतिया से बड़ी खबर है, जहां बेतिया पुलिस लाइन में एक सिपाही ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. सिपाही सरमजीत ने सिपाही सोनू कुमार को मौत के घाट उतार दिया है. सिपाही सोनू को 11 गोलियां मारकर सरमजीत ने उसके शरीर को छलनी कर दिया है. बेतिया पुलिस लाइन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज से पूरा पुलिस लाइन थर्रा गया. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, सिपाही सरमजीत इंसास राइफल लेकर फायरिंग कर रहा था और एक के बाद एक सिपाही सोनू के सिर में गोलियां दाग रहा था. पुलिस लाइन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, तुरंत पगली घंटी बजाया गया. सरमजीत इंसास राइफल लेकर छत पर चढ़ गया, जिसे काबू करने के लिए पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ा. सरमजीत को बेतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

दोनों में चल रहा था विवाद

वहीं, मुफस्सिल थाना में एसडीपीओ विवेक दीप उससे पूछताछ कर रहे हैं. पुलिस लाइन में चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं. पुलिस लाइन के पुलिस बैरक में सोनू कुमार का शव पड़ा हुआ है, जहां पर पुलिस जांच कर रही है. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि सरमजीत और सोनू में विवाद चल रहा था. इस विवाद में आज सरमजीत ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘वह कोई पॉलिटिकल फिगर नहीं है, उन्हें पॉलिटिक्स में लाया गया है’