रणधीर परमार, छतरपुर। धरती के भगवान कहे जाने वाले जिला अस्पताल के एक डॉक्टर का अमानवीय चेहरा सामने आया है। उनके व्यवहार से ऐसा लग रहा है कि वे डॉक्टर नहीं बल्कि जल्लाद है। डॉक्टर ने एक बुजुर्ग मरीज के परिजन से न सिर्फ मारपीट की बल्कि जानवरों की तरह घसीटकर अस्पताल परिसर से बाहर फेंक दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल मामला जिला अस्पताल और डॉ राजेश मिश्रा का है। वायरल वीडियो में डॉ राजेश मिश्रा और उनका एक सहयोगी नौगांव से पत्नी का चेकअप करवाने आये 70 साल के बुजुर्ग द्धव सिंह जोशी को घसीटकर अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी के गेट पर फेंकते नजर आ रहे है। वीडियो 17 अप्रैल का है। ओपीडी में बैठे डॉ. राजेश मिश्रा से किसी बात को लेकर बुजुर्ग की बहस हो गई। बहस के बाद डॉ. को इतना गुस्सा आया मरीज के परिजन की उम्र न देखते हुये गुंडागर्दी पर उतर गए। बुजुर्ग को चाटा मारकर उसका चश्मा तोड़ दिया और अपने सहयोगी के साथ अमानवीय चेहरा दिखाते हुये घसीट कर बाहर फेंक दिया। मामले में सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने घटना से इंकार करते हुए डॉ. को क्लीनचिट दे दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें