कमल वर्मा, ग्वालियर। रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद से 2.52 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने उज्जैन और नागदा से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 5 पुरुष और एक युवती शामिल है। इन ठगों ने स्वामी से 26 दिन में 2.52 करोड़ रुपए ठगे गए थे जिसमें से 10 लाख रुपए उज्जैन के बैंक खाते में भी ट्रांसफर हुए थे। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को ग्वालियर लाकर उनसे पूछताछ की जुट गई है।
इलाहाबाद स्थित कंपनी के खाते में ट्रांसफर
दरअसल ग्वालियर के थाटीपुर स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद से बीते दिनों ठगी हुई थी। मामले में एसएसपी धर्मवीर सिंह ने एएसपी कृष्ण लालचंदानी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की। एसआईटी की दो टीमें ठगों की धरपकड़ के लिए रवाना हुई थीं। रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को 26 दिन तक धमकाकर ठगों ने अलग-अलग राज्यों के 10 बैंक खातों में 2.52 करोड़ की राशि ट्रांसफर कराई थी। सबसे अधिक 1 करोड़ 30 लाख रुपए इलाहाबाद स्थित कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। ठगी की कुछ राशि दुबई से संचालित खातों में भी पहुंची है।
ऐसी रिश्तेदारी किस काम कीः जीजा साले में विवाद के बाद चली गोली, कट्टे से फायरिंग कर जीजा ट्रैक्टर से
कमीशन पर खाता किराए पर दिए
पुलिस इलाहाबाद स्थित कंपनी के खातों की भी डिटेल रिपोर्ट बैंक प्रबंधन से मांगी है। इस दौरान पता चला कि ठगी की रकम में से 10 लाख उज्जैन व नागदा के बैंक खातों में भी ट्रांसफर हुई है। जिसका पता चलने पर पुलिस की एक टीम ने उज्जैन व नागदा से 6 लोगों को पकड़ा है। पकड़े गए संदेही ठग बैंक कैशियर, खाताधारक, कमीशन पर खाता खोलने व रुपए निकाल कर शिफ्ट करने वाले हैं। शुरुआती पूछताछ में पकड़े गए संदेहियों ने कमीशन पर खाता किराए पर देने के बयान दिए हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें