रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला कारागार में 19 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज घटना ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया. जेल में बंद 35 वर्षीय बंदी बसंत लाल चौहान की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई. बसंत लाल गैर इरादतन हत्या के एक मामले में 12 जुलाई 2024 से जिला कारागार में बंद था.
इसे भी पढ़ें- कैसे-कैसे लोग रहते हैं… डीजे पर गाना बजाने को लेकर घराती और बाराती में मारपीट, भगदड़ में एक युवक की मौत
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात बसंत लाल की तबीयत अचानक खराब होने की सूचना जेल प्रशासन को मिली. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना ने जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में खलबली मचा दी.
इसे भी पढ़ें- ‘सपा से सावधान रहें..!’ विश्वासघात, जानलेवा हमला, आरक्षण बिल फाड़ना, आखिर मायावती को क्यों याद आने लगी ये बातें
मृतक के पिता रामदास चौहान ने कोतवाली नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में बंदी की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के साथ-साथ अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर पोस्ट को सिर्फ लाइक करना अपराध नहीं है : भड़काऊ कंटेट्स को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
जिला कारागार के अधीक्षक ने बताया कि बंदी की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते ही तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इस घटना ने जेल में बंदियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों में इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- आखिर क्या चाहती है पुलिस? बलदेव पब्लिक स्कूल के काले कारनामों पर डाला जा रहा पर्दा! आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे पीड़ित, जानिए क्या है मामला
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बसंत लाल की मौत के पीछे कोई साजिश तो नहीं. इस घटना ने रायबरेली में कानून-व्यवस्था और जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें