नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई है। ताजा मामला झाबुआ जिले का है जहां रफ्तार ने दो लोगों की जान ले ली है, जबकि एक युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दरअसल मामला झाबुआ जिले के मेघनगर पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर देर रात को हुआ है। तेज रफ्तार ट्राले ने बाइक पर सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी जिससे एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक बालिका आरती खिमजी खड़िया उम्र 14 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल महिला श्यामा पति खिमजी 39 वर्ष को पास ही के प्रायवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बाइक चालक घायल युवक का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। हादसे से बाइक चकनाचूर हो गई है। हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया। मेघनगर थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें