हरदोई. आए दिन लड़कियों से छेड़खानी के मामले सुनने को मिलते हैं. कई बार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक मनचला शराब के नशे में एक घर में घुसा और लड़कियों से छेड़खानी करने लगा. हालांकि, लड़कियां भी उससे डरी नहीं और अच्छे से सबक सिखाया. लड़कियों ने युवक पर लात-घूसों की बारिश कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- काल के गाल में समाई 2 जिंदगीः मेला देखकर लौट रहे थे 4 लोग, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि 2 की चली गई जान

बता दें कि पूरा मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत हर्रई गांव का है. जहां एक युवक जबरन एक घर में घुस गया. घर में मौजूद लड़कियों के साथ छेड़खानी करने लगा. जिसके बाद लड़कियों ने युवक की अच्छे से क्लास ली और लात-घूसों से जमकर पीटा. इस दौरान युवक ने भी एक लड़की का बाल पकड़कर मारने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें- जंगल में ‘साजिश’ की फैक्ट्रीः तस्करों के नापाक इरादों पर खाकी ने फेरा पानी, बड़ी मात्रा में अवैध हथियार किया जब्त

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही लड़कियों के परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच में दोषी पाए जाने पर युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.