मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में बेलगाम रफ्तार काल बनकर आई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

एमपी में रफ्तार के कहर से कई लोगों की मौतें हो रही है। इसके बावजूद प्रशासन इन हादसों पर रोक नहीं लगा पा रहा है। ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है। जहां स्कॉर्पियो कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: पटरी से उतरी ट्रेन: विद्युत पोल से टकराई, थर्ड लाइन और दमोह-सागर अप ट्रैक बाधित

वहीं कार में सवार एक महिला भी घायल हो गई। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक टीकमगढ़ से अपने घर खिरिया गांव जा रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आमजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: राजधानी पुलिस की गुंडागर्दी! वाहन चेकिंग के नाम पर युवती से की मारपीट, 2 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H