MI vs CSK IPL 2025: आईपीएल में डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में लीग की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने है। MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह सीजन का दूसरा ‘एल क्लासिको’ मैच है। इससे पहले खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया था। ऐसे में मुंबई इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतकर चेन्नई से पिछली हार का बदला पूरा करना चाहेगी।

बता दें कि मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह हाई-वोल्टेज मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के होम ग्राउंड यानी वानखेड़े अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, MI बनाम CSK के हेड-टू-हेड आंकड़े और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

‘एल क्लासिको’ के रोमांच को फीका कर सकती है CSK

चेन्नई की कमजोर फॉर्म आईपीएल के सबसे बड़े मुकाबले यानी ‘एल क्लासिको’ के रोमांच को थोड़ा फीका कर सकती है। चेन्नई ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हराकर लगातार पांच हार के सिलसिले को रोका, लेकिन टीम की बल्लेबाज़ी अब भी चिंता का विषय है। नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कमान संभाली है, जिनकी वानखेड़े स्टेडियम से कई यादें जुड़ी हैं, चाहे वह 2011 वर्ल्ड कप का विजयी छक्का हो या पिछले सीजन में हार्दिक के खिलाफ चार गेंदों में तीन छक्के जड़ना।

चेन्नई की गेंदबाज़ी में संतुलन दिखा है। टीम ने बल्लेबाज़ी को मज़बूती देने के लिए मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस और युवा बल्लेबाज़ आयुष महात्रे को जोड़ा है, हालांकि उनके अंतिम एकादश में खेलने की संभावना कम है।

चेन्नई से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी मुंबई

मुंबई की बात करें तो उसने मौजूदा सीजन में शुरुआती झटकों के बाद वापसी करते हुए पिछले दो मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आत्मविश्वास हासिल किया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम फिलहाल अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और इस मैच में जीत दर्ज कर मौजूदा सीजन में लगातार तीसरी जीत के साथ-साथ सीएसके से पहले मैच में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।

सनराइजर्स के खिलाफ अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने गेंदबाज़ी में अनुशासन दिखाया और हैदराबाद की मज़बूत बल्लेबाज़ी को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। इसके बाद टीम ने 163 रन का लक्ष्य छह विकेट गंवाकर आसानी से पार कर लिया। उस मैच की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार थी, लेकिन चेन्नई जैसी टीम के खिलाफ ऐसी पिच पर खेलना जोखिम भरा साबित हो सकता है।

शानदार फॉर्म में है CSK के नूर अहमद

चेन्नई के पास फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद हैं, जिन्होंने अब तक सात मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं, जिसमें मुंबई के खिलाफ शुरुआती मैच की तीन सफलताएं शामिल हैं। उनके अलावा चेन्नई के पास रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी विकल्प भी मौजूद हैं।

बुमराह की वापसी से मजबूत हुई MI की गेंदबाज़ी

मुंबई की गेंदबाज़ी जसप्रीत बुमराह की वापसी से मजबूत हुई है, वहीं ट्रेंट बोल्ट ने हैदराबाद के खिलाफ घातक यॉर्कर डालकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए हैं। हार्दिक पंड्या खुद भी दोनों विभागों में योगदान दे रहे हैं, लेकिन अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए वे नमन धीर पर निर्भर रह सकते हैं। कर्ण शर्मा की फील्डिंग के दौरान अंगुली में लगी चोट चिंता की बात है।

MI बनाम CSK हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

मुंबई और चेन्नई दोनों लीग की सबसे सफल टीमें (दोनों टीमों ने 5-5 खिताब जीते हैं) हैं और इनकी राइवलरी बहुत पुरानी है। दोनों टीमें चार बार लीग के फाइनल में भिड़ी हैं। इसमें तीन बार मुंबई और महज एक बार चेन्नई को जीत मिली। यह लीग के फाइनल में सबसे ज्यादा बार आमने-सामने होने वाली टीमें हैं। MI और CSK के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो इसमें MI का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक 38 मैच खेले गए हैं, जिनमें से MI ने 20 बार बाज़ी मारी है, जबकि CSK ने 18 मैच में बाज़ी मारी है। CSK ने MI के खिलाफ इस सीजन की पहली भिड़ंत समेत पिछले लगातार चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

कैसा है वानखेड़े स्टेडियम की पिच का हाल?

वानखेड़े स्टेडियम की पिच अमूमन बल्लेबाज़ी के मुफ़ीद रहती है। यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिससे उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बैट पर आती है। यहां स्पिनरों को भी विकेट चटकाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। पिच में घास भी नहीं होती है, जिससे तेज़ गेंदबाज़ों को भी कम ही मदद मिलती है। यहां टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है। कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते हैं।

वानखेड़े स्टेडियम में IPL के आंकड़े

वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 119 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 55 और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 64 मैच जीते हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर RCB (235/1 बनाम MI, 2015) और न्यूनतम स्कोर KKR (67 बनाम MI, 2008) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी पारी एबी डिविलियर्स (133* बनाम MI, 2015) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी हरभजन सिंह (5/18 बनाम CSK, 2011) ने की थी।

वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

MI ने अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 88 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 54 मैच में जीत और 33 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। 1 मैच टाई रहा है। इस मैदान पर MI का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन है। CSK ने यहां अब तक 25 मुकाबले खेले हैं। उसे 13 मैच में जीत मिली है। 12 मुकाबलों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। CSK का इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर 220 रन है।

MI और CSK दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस (MI)

रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H