प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर पुलिस ने 12 रइसजादों पर ड्रंक एंड ड्राइव की कार्रवाई की है. पुलिस ने जिन लोगों पर कार्रवाई की है उनकी गाड़ी नंबर और उनके नाम भी जारी किए है. इसमें बाईक और कार सवार दोनो शामिल है.

रायपुर पुलिस ने नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है. बीते शनिवार देर रात शहर के विभिन्न इलाकों में चलाए गए विशेष अभियान में 12 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इन सभी के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन कार्यालय को भेजे जाएंगे.
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने श्रीराम मंदिर, फुंडहर चौक, और अटल नगर नवा रायपुर के एयरपोर्ट टर्निंग पर रात 11 बजे से 2 बजे तक बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत 12 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. सभी मामलों को कोर्ट में भेजा गया है.
रायपुर पुलिस के अनुसार, ड्रंक एंड ड्राइव शहर की यातायात व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. नशे में वाहन चलाने वाले चालक न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं. पिछले तीन महीनों में पुलिस ने करीब 300 नशेड़ी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनमें वाहन जब्ती, कोर्ट में प्रकरण भेजने, और 10,000 रुपये तक का भारी जुर्माना शामिल है. साथ ही, इन चालकों के लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी शुरू की गई है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में 19 अप्रैल की रात को चलाए गए अभियान में पकड़े गए.
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

सचिन शुक्ला (CG04 NL 3225 )
कुलेश्वर देवांगन (CG04 LQ 3733)
वेद प्रकाश (CG07 CU 5563)
उत्कर्ष कौशिक (CG04 HX 1454)
अनिकेत तिवारी (OD05 T 9571)
गोपाल निषाद (CG04 QE 0803)
प्रकाश ध्रुव (CG04 BY 9496)
धनपाल साहू (CG04 YZ 1734)
टालू राम (CG22 R 6316)
डोमेन (CG04 PU 9993)
संदीप अमरानी (CG04 MH 4170)
केशव सिंह (CG04 HJ 6012)