नई दिल्ली. जैसे-जैसे चुनाव प्रचार ज़ोर पकड़ रहा है. वैसे वैसे देश के दो प्रमुख सियासतदां के स्वर तल्ख होते जा रहे हैं. ज़ुबानी जंग में एक दूसरे पर कांग्रेस अध्य़क्ष राहुल गांंधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूसरे पर हमलावर होते जा रहे हैं. जहां पीएम देश की सुरक्षा और पाकिस्तान से आगे बढ़ने को तैयार नहीं है. राहुल गांधी राफेल पर मोदी पर हमला करने का कौई मौका छोड़ने को तैयार नहीं हैं. दोनों नेता आज अपने प्रचार में दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में प्रचार कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र की अहमदनगर की रैली में दावा किया कि आज दुनिया भारत को महाशक्ति मानती है. लेकिन इससे पहले एक सरकार थी तो देश में निराशा थी. उन्होंने कहा किचौकीदार की सरकार आतंकियों को घर में घुसकर मारने की इजाजत देती है. उन्होंने कहा कि इससे देशवासी खुश हैं, लेकिन कुछ लोग कुछ नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि ये देश को तय करना है कि अब ईमानदार चौकीदार चलेंगे या भ्रष्टाचारी नामदार. उन्होंने कहा कि देश को हिंदुस्तान के हीरो और पाकिस्तान के पैरवीकारों में से किसी एक का चुनाव करना है.
दूसरी तरफ दक्षिण भारत में अपनी स्थिति मज़बूत करने निकले राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी में राफेल में घोटाले का आरोप लगाकर प्रधानमंत्री मोदी को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. राहुल ने कहा कि 5 साल में प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ 15 लोगों के लिए सरकार चलाई है. राहुल ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप सभी उन 15 लोगों का नाम जानते हैं.
राहुल ने बीजेपी के साथ आरएसएस को भी नहीं बख्शा. राहुल ने कहा कि हम कभी भी तमिलनाडु की जनता को नागपुर से शासित नहीं होने देंगे. उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि अगर गठबंध की सरकार आती है तो तमिलनाडु के अगले सीएम एमके स्टालिन होंगे.