Narendra Modi April 24 in bihar visit सहरसा/ विकास कुमार की रिपोर्ट…

आज सहरसा जिले के पटुआहा स्थित भाजपा कार्यालय में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी हेतू केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे। जहां मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार फिर से बनेगी। उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस केवल परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति करते हैं। अपराधियों को संरक्षण देकर सत्ता में लौटना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता उन्हें पहले ही नकार चुकी है।

नरेंद्र मोदी की मिथिला यात्रा प्रस्तावित

24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिथिला यात्रा प्रस्तावित है। इसकी तैयारी भाजपा, एनडीए और आम जनता मिलकर कर रही है। साढ़े 11 हजार करोड़ की परियोजनाओं से मिथिला का भविष्य संवरने वाला है और इस क्षेत्र को बाढ़ की समस्या से भी राहत मिलेगी।

20 वर्षों से भाजपा के साथ

इस मौके पर प्रेस वार्ता के दौरान नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 वर्षों से भाजपा के साथ हैं। यह दिल से जुड़ा हुआ गठबंधन है और आगे भी यह साथ बना रहेगा।