रायपुर. कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी किए गए वीडियो ‘देखो आइऩा मोदी जी’ पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इतना छोटा आदमी छोटे मन से छोटी-छोटी हरकतें करता है. मजाक का पात्र बनेगा.
गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस और कांग्रेस आईटी सेल की ओर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच साल की नाकामियों को लेकर ‘देखो आइऩा मोदी जी’ वीडियो जारी किया गया. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से जारी किया गया वीडियो ‘रमन का उल्टा चश्मा’ काफी लोकप्रिय हुआ था, और कांग्रेस के संदेश को लोगों को तक पहुंचाने में कामयाब रहा था. इस बात को ध्यान पर रखते हुए उसी शैली में अबकी बार देखो आइना मोदी जी के नाम से वीडियो जारी किया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को लोगों के साथ शेयर किया गया है. जिसके बाद प्रतिक्रिया आने का दौर जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस के वीडियो पर टिप्पणी करते हुए इसे छोटे आदमी की छोटी हरकत करार दिया है.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस ने रमन के बाद अब मोदी पर वीडियो के जरिए साधा निशाना, जारी किया ‘आइना देखो मोदी जी’, देखिए वीडियो…