MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज रविवार 20 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

चीता प्रोजेक्ट मंदसौर-नीमच क्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलाएग- CM डॉ मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नीमच जिले को 750 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। उन्होंने कहा कि यह विकास कार्य क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में सहायक होंगे। वहीं सीएम ने कहा कि गांधीसागर में स्थापित किया जा रहा चीता प्रोजेक्ट न केवल चीतों की आबादी बढ़ाने और बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह नीमच और मंदसौर क्षेत्रों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएगा। पढ़ें पूरी खबर

MP स्कूल शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। एग्जाम के लिए 13 शहरों परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पढ़ें पूरी खबर

तिरुपति के लड्डुओं में ग्वालियर की मिलावट

बहुचर्चित तिरुपति बालाजी मंदिर के मिलावटी प्रसाद मामले के तार अब ग्वालियर से जुड़ रहा है। दाल बाजार के तीन तेल और घी कारोबारी सीबीआई की रडार पर हैं। तीनों के नाम का सर्च वारंट लेकर सीबीआई के नेतृत्व में विशेष जांच दल एसआईटी की टीम ग्वालियर पहुंची है। तीनों कारोबारियों के यहां दस्तावेजों की जांच करने के बाद कुछ रिकार्ड जब्त किए है और व्यापारियों के बयान लिए हैं। इस मामले में इनकी क्या भूमिका है यह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पढ़ें पूरी खबर

गुना में हुए बवाल के बाद SP को हटाया

गुना में हनुमान जयंती पर हुए बवाल के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) पर गाज गिरी है. संजीव कुमार सिन्हा को हटा दिया गया है। उन्हें भोपाल मुख्यालय में अटैच किया गया है। गुना के नए पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी होंगे। पढ़ें पूरी खबर

BJP का ‘वक्फ सुधार जागरूकता’ अभियान

भाजपा अब वक्फ संशोधन कानून को लेकर विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए मैदान में उतर चुकी है। यानी आज से भाजपा देशभर में ‘वक्फ सुधार जागरूकता’ अभियान चलाएगी। जिसके तहत कार्यकर्ता वक्फ कानून में हुए बदलावों को को बताएंगे। पढ़ें पूरी खबर

निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को कोर्ट ने भेजा जेल

पानी के टैंकर विवाद और मारपीट के आरोपी इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। मामले में पुलिस ने चिंटू चौकसे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक लोहे की रोड से मारपीट की थी। पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय कृषि मंत्री की ब्राज़ील यात्रा कई मायनों में रही महत्वपूर्ण

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी ब्राजील यात्रा से 21 अप्रैल, सोमवार को सुबह लौट रहे है। उनकी यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण रही। 15वीं ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की बैठक में केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की भागीदारी के साथ-साथ यह दौरा भारत और ब्राजील के बीच कृषि व्यापार, तकनीक-नवाचार को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। ब्राजील प्रवास के दौरान शिवराज सिंह का भारत में सोया उत्पादन और निर्यात को बढ़ावा देने पर जोर रहा। पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती

द्वारका- शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज तीन दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास शिकारपुर कमलकुंज में नकुलनाथ ने परिवार के साथ उनका स्वागत और पादुका पूजन किया। नकुलनाथ ने पूर्व सीएम कमलनाथ, स्वयं व छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। पढ़ें पूरी खबर

टीकमगढ़ सड़क हादसे में मासूम समेत 3 की मौत

टीकमगढ़ में बेलगाम रफ्तार काल बनकर आई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पढ़ें पूरी खबर

नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या

इन्द्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में मां और बेटी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। मां का शव आंगन में तो वही बेटी का शव घर से कुछ दूर पर लहूलुहान हालत में मिला। वहीं मृतक के परिजनों ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े एक सवारी ऑटो में पथराव कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पढ़ें पूरी खबर

MP में मुर्दे पर FIR!

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मृत किसान, 7 साल के बच्चे और सीआरपीएफ जवान पर मामला दर्ज किया गया है। खेतों में पराली जलाने पर कार्रवाई के दबाव ने जिला प्रशासन ने जिस तरह आनन फानन में गलत कार्रवाई की उससे जिला प्रशासन हसी का पात्र बन रहा है। अब पीड़ित कोर्ट की शरण में जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H