बांदा. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवतक गंभीर रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- बाबा की पुलिस सेट है! अतुल तिवारी हत्याकांड में निर्दोषों को फंसाने का आरोप, असली दोषियों को बचा रहे कानून के रखवाले?

बता दें कि हादसा उस वक्त हुआ जब, शादी में शामिल होने के बाद दूल्हे के 2 बहनोई अपने भतीजे के साथ अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उरई डिपो की रोडवेज बस ने तीनों बाइक सवार युवकों को आम के बगीचे के पास मोड़ पर ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दूल्हे के बहनोई उत्तम और श्रीपाल की मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- खाक छान रहा योगी सरकार का सिस्टम! मौत बांट रहे झोलाझाप डॉक्टर, जहरीले इंजेक्शन ने ली मासूम की जान, और कितनी मौत का इंतजार है?

वहीं तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा होता देख मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायल श्रीकेशन को सीएचसी जसपुरा भिजवाया. जहां से उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए ऱेफर कर दिया. वहीं मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. दोनों मृतकों की पहचान उत्तम निषाद (38) और श्रीपाल निषाद के रूप में हुई है.